December 26, 2024

वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार भारती के उपचार हेतू आर्थिक सहायता के लिए पत्रकारों के शिष्टमंडल ने की डीसी से मुलाकात

0

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते पत्रकारों का शिष्टमंडल

फतेहाबाद / 1 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि गत 23 अगस्त को सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार भारती के ईलाज के लिए सरकार की योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए चलाई गई योजना का लाभ देते हुए घायल पत्रकार राम कुमार भारती का ईलाज खर्च दिया जाएगा।

फतेहाबाद के पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के जिला प्रधान अर्जुन जग्गा के नेतृत्व में उपायुक्त से उनके कार्यालय में मुलाकात की और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें हरिभूमि समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ रामकुमार भारती के उपचार के लिए सरकार से आर्थिक सहायता करने की मांग की गई। उपायुक्त बांगड़ ने कहा कि पत्रकार भारती के उपचार के लिए सरकार से शीघ्र समुचित आर्थिक मदद के लिए अथक प्रयास किए जाएंगे और नियमानुसार आर्थिक मदद ईलाज के लिए दी जाएगी। उन्होंने सडक़ हादसे में पत्रकार राम कुमार भारती की पत्नी कमला देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना या डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना आदि के तहत आर्थिक सहायता की जा सकती है, जिसके तहत सभी कागजात संबंधित विभाग में जमा करवाने होंगे।

गौरतलब है कि 23 अगस्त को हुए सडक़ हादसे में राम कुमार भारती गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद राम कुमार भारती कोमा में हैं। वे अब हिसार के अस्पताल में जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहे है। पत्रकारों के इस शिष्टमंडल में पत्रकार विजय मेहता, जगदीश रावी, संजय आहूजा, जितेंद्र मोंगा, अजय मेहता, ललित मेहता, विजय बजाज, साहिल रुखाया व पंकज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *