पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत 77 आवेदकों को ऋण के लिए प्रमाण पत्र सौपे***नगर आयुक्त सम्वर्तक सिंह ने किया नपा कार्यालय सहित अनेक क्षेत्रों का औचक निरीक्षण
रतिया, 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
जिला नगर आयुक्त सम्वर्तक सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत सामुदायिक भवन में लगे ऋण शिविर के दौरान 181 आवेदनों में से पात्र पाए गए 77 आवेदकों को ऋण के प्रमाण पत्र सौपे।
इसके अलावा जिला नगर आयुक्त ने नगरपालिका रतिया सहित अनेक स्थानों का औचक निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के आदेश दिए। उन्होंने शिविर में लोगों की जन समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाएं। इसके अलावा आमजन मानस की जनसमस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत रतिया क्षेत्र में लॉकडाउन से प्रभावित रेहड़ी, ठेला, फुटपाथ या शहर में फेरी लगाकर व्यवसाय करने वालों को 10 हजार रुपये तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जाएगा। लगातार पैसा चुकाने पर ब्याज में 7 प्रशित की सब्सिडी दी जाएगी। सोमवार को रतिया में 181 आवेदन आए, जिसमें से 77 लोगों को प्रमाण पत्र सौपे गए। उन्होंने कहा कि योजना के तहत डिजिटल पेटीएम, फोन पे, गूगल पे ऑनलाइन किश्त का भुगतान करने पर कैशबैक भी मिलने की सुविधा मिलेगी। इस ऋण का फायदा स्ट्रीट वेंडरों को अपना लॉकडाउन के दौरान प्रभावित व्यवसाय को पुन: प्रारंभ करने एवं बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। आने वाले दूसरे चरण में उन्हें जगह भी दी जाएगी। इस मौके पर पर नगरपालिका सचिव सुरेन्द्र कुमार, एफआई राकेश कुमार, लक्की, जोगिन्द्र सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन: रतिया के सामुदायिक केंद्र में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत आयोजित ऋण शिविर में आवेदकों को प्रमाण पत्र सौपते जिला नगर आयुक्त सम्वर्तक सिंह।