December 23, 2024

संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज अपने निवास स्थान पर पौध रोपण किया

0

शिमला / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

प्रकृति बन्दन दिवस के अवसर पर शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज अपने निवास स्थान पर पौध रोपण किया औऱ लोगों से भी आह्वान किया कि वे भी अपने अपने निवास स्थलों पर पौधरोपण करें।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सरसंघचालक परम पूजनीय मोहन जी राव भागवत ने इस प्रकृति बन्दन दिवस के अवसर पर सभी कार्यकताओं से अपने अपने घरों में पौधरोपण करने तथा उसके संरक्षण के लिए शपथ लेने का आह्वान किया है जिस कारण आज के दिन पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने निवास स्थल पर ही पौधरोपण कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि लोग प्रकृति का दोहन करने के बजाए शोषण करने में लग जाते है जिस कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है। इस दृश्टि से सम्पूर्ण विश्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। 

उन्होंने कहा कि प्रकृति के सरक्षण के लिए हम सभी को भावात्मक रूप से व प्रतीक रूप से पौध रोपण करना चाहिए, तभी वातावरण को स्वच्छ व प्रदूषण रहित रखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *