खंड अभिसरण योजना समीक्षा समिति की बैठक आयोजित।
नालागढ़/30 सितंबर / एन एस बी न्यूज़
उपमंडल अधिकारी (नागरिक ) नालागढ़ प्रशांत देशटा ने कहा है कि राष्ट्रीय पौषाहार मिशन का उचित कार्यान्वयन बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है तथा विभागीय अधिकारियों को मिशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। प्रशांत देशटा आज नालागढ़ उपमंडल मुख्यालय में एकीकृत बाल विकास परियोजना द्वारा राष्ट्रीय पोषाहार मिशन के अंतर्गत खंड अभिसरण योजना की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय पौषाहार मिशन का मुख्य उद्देश्य शून्य से 6 वर्ष आयुवर्ग, गर्भवती तथा धातृ महिलाओं की पोषण स्थिति में समयबद्ध सीमा में सुधार लाना है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पौषाहार मिशन का योजनाबद्ध प्रचार-प्रसार आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरक पोषण कार्यक्रम के तहत उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य सामग्री का समुचित भण्डारण एवं संरक्षण तथा गुणवत्ता सुनिश्चित बनाएं।
प्रशांत देशटा ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा राजकीय प्राथमिक पाठशलाओं में नियमित अन्तराल पर छात्रों का स्वास्थ्य जांचा जाना आवश्यक है। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी राजकीय प्राथमिक पाठशलाओं और आंगनवाड़ी केन्द्रों में आयुवर्ग के अनुसार पोषण चार्ट लगाएं जाएं ताकि इनके अनुरूप पोषण उपलब्ध करवाया जा सके।
उन्होंने अधिकतर आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल कुनेक्शन स्थापित होने पर संतोष व्यक्त किया तथा कहा कि शेष आंगनबाड़ी केंद्रों में शीघ्र पेयजल कुनैक्शन उपलब्ध करवाएं जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित अन्य योजनाओं के प्रभावी कार्यन्वयन के विषय में दिशा-निर्देश जारी किए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद गौतम ने इस अवसर पर समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ के डी जस्सल ,उप पुलिस अधीक्षक नालागढ़ चमन लाल ,खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजकुमार ,तहसील कल्याण अधिकारी नालागढ़ टेकचंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।