December 25, 2024

नौजवान युवा क्लब एवम विकास केंद्र लूथड़े क्लब ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर युवाओं को ओर गांव के अन्य लोग को सम्बोधित

0

ऊना / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

नेहरू युवा केन्द्र ऊना एवम युवा सेवा एवं खेल विभाग ऊना ने सँजोजित रूप में दिनांक 29-08-2020 को विकास खंड हरोली के गांव लूथड़े तथा गांव हीरां में नौजवान युवा क्लब एवम विकास केंद्र लूथड़े क्लब ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर युवाओं को ओर गांव के अन्य लोग को सम्बोधित किया गया। जिसे की हीरां गांव आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी हीरां के सीनियर आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर श्रीमती ऊषा ठाकुर जी के द्वारा कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक किया कोरोना वायरस की गंभीरता को समझते हुए सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क आदि का प्रयोग करने की हिदायत दी तथा उन्होंने कहा कि लोगों की कोरोना वायरस के प्रति गंभीरता कम को गई है जोकि हानिकारक सिद्ध हो सकती है। इसलिए हमें सजग होकर चलना होगा। उनके साथ उनके स्टाफ के सदस्य श्रीमती कुलवंत कौर श्रीमती लक्ष्मी देवी एवम मोहिंदर कौर तथा इसमें नोजवान युवा क्लब एवम विकास केंद्र लूथड़े क्लब के प्रधान नीशू जी तथा उनके साथ नेहरू युवा केन्द्र ऊना के हरोली विकास खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कामांशु प्रभाकर तथा कुमारी नेहा भी उपस्थित थ ।

क्लब प्रधान ने आसपास के लोगों को मास्क बांटे जिसके उपरांत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कामांशु प्रभाकर ने गांव वासियों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत लोगों को शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रहने के लिए रोजाना किये जाने वाले व्यायाम के बारे तथा साइक्लिंग, दौड़, योगा, के द्वारा अपने इम्युनिटी को मजबूत रखा जा सकता है के बारे में बताया सभी को फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत रोजाना अपनी क्षमता के हिसाब से  कोई न कोई शारीरिक व्यायाम अवश्य करना चाहिए। बदल में अपना व्यवहार कोरोना पे करो वॉर। गांव के अन्य लोगों में अविनाश मंडेला, अनीता, पूजा, सुनैना, अंजलि, सुखप्रीत गुरप्रीत, केवल कृष्ण, राजकुमार, श्यामलाल, आकाश पाठक, अनीता बुटीक सिलाई सेंटर में लड़कियों को आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *