December 25, 2024

युबाओ का स्थानीय बिधायक के साथ सीधा संबाद करबाने के हक में यूथ अध्यक्ष।

0

युबाओ के साथ यूथ अध्यक्ष पद के उम्मीदबार

फतेहपुर / 30 अगस्त / रीता ठाकुर

प्रदेश कांग्रेस द्वारा यूथ अध्यक्ष पद के ऑनलाइन चुनाबों के दिन जैसे-जैसे कम होते जा रहे हैं बैसे-बैसे बिधानसभा व जिला स्तर के उम्मीदबारों की धड़कने भी बढ़ती ही जा रही हैं। कुछ एक प्रत्याशी तो अभी से ही अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आशबस्त दिख रहे हैं।

ऐसे ही एक प्रत्याशी युबाओ की धड़कन बिधानसभा फतेहपुर से सबंधित पार्टी के बिधानसभा फतेहपुर से रहे यूथ अध्यक्ष जगजीत पठानिया उर्फ जग्गू हैं जो स्थानीय बिधायक के आशीर्वाद व युबाओ से मिल रहे प्यार कारण दोबारा अध्यक्ष पद पर काबिज होने का दम भर रहे हैं। एक भेंटबार्ता में उन्होंने बताया यूथ अध्यक्ष बनने पर उनकी मुख्य प्राथमिकता युबाओ की आबाज बनकर युबाओ का स्थानीय बिधायक से सीधा संबाद करबाना रहेगी। ताकि युबा भी अपनी समस्या स्थानीय बिधायक तक निडर होकर पहुंचा सके। साथ ही संगठन के साथ ज्यादा से ज्यादा युबाओ को जोड़ते हुए संगठन को मजबूत करना ही रही है और आगे भी रहेगी।

बताते चले इस बार कांग्रेस ने भी कोरोना काल में ऑनलाइन बोटिंग करबाने का प्रचलन शुरू किया हुआ है। जिसमे सही मायने में 15 अगस्त से 15 सितंबर तक कि तारीख निश्चियत की हुई है। वहीं बिधानसभा फतेहपुर से मौजूदा समय में मात्र दो ही उम्मीदबार मैदान में हैं जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 31 अगस्त रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *