आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला रूलदुु भट्टा में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
शिमला / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
स्वास्थ्य विभाग व ममता संस्था आरोग्य प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वाधान में आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला रूलदुु भट्टा में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चैपड़ा ने आज यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शिविर में थर्मल स्कैनिंग व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए मरीजों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 135 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें 90 लोगों की मधुमेह तथा रक्त चाप की जांच, 135 एचबी जांच तथा 90 एनसीडी कार्ड भी बनाए गए।
शिविर में लोगों को कोविड-19 से बचाव, वैक्टर तथा जलजनित रोगों से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों तथा क्षेत्र की साफ-सफाई के संबंध में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नेत्र दान पखवाड़े के तहत लोगों को नेत्र दान के महत्व के बारे में जानकारी व जागरूकता प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, फार्मासिस्ट, लैब टैक्निीशियन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे। परिवेक्षक