December 25, 2024

जिला के 6 वार्ड हुए कोरोना हॉटस्पॉट सूची से बाहर

0

ऊना / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

डीसी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव धुसाड़ा के वार्ड नं. 3 में तारा चंद के घर से राम लाल घर को, कुठार खुर्द के वार्ड नं० 5 में सीता देवी के घर से लीला देवी घर को, रायपुर के वार्ड नं. 3 में कृष्णा देवी के घर से प्रदीप कुमार के घर को, लोअर बढेड़ा के वार्ड नं. 2 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नजदीक के क्षेत्र को, ग्राम पंचायत डंगोह खुर्द के वार्ड नं. 1 में सत्संग घर से चोई वाली सडक़ पर बाईं ओर मनीष कुमार के घर से हनुमान मंदिर तक के क्षेत्र और दाईं ओर बलबीर के घर को, ग्राम पंचायत कैलाश नगर के वार्ड नंबर 5 और गोंदपुर बनेहड़ा लोअर के वार्ड नंबर 6 के तहत बनेहड़ा धर्मन सडक़ के बाईं ओर जयसिंह के घर से रमेश के घर तक तथा दाईं ओर संजीव के घर से शिवजी के मंदिर तक के क्षेत्र को जिला की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची के बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला के बाद इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था लेकिन अब इन्हें हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। डीसी ने बताया कि इस क्षेत्र में अब 30 अगस्त से कफ्र्यू में ढील दी जाएगी साथ ही एक्टिव केस फाईंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि पूर्ण होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों की पूर्व की भांति अनुपालना करते रहना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *