कांगड़ा में गरीबों-वंचितों के कल्याण पर खर्च होंगे 96 करोड़: सरवीण चौधरी
*कहा……..सरकार का हर निर्णय जन कल्याण की भावना से प्रेरित
धर्मशाला / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने आज शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के धर्मशाला में विडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांगड़ा जिला में वर्ष 2020-21 में गरीबों-वंचितों के कल्याण पर वर्तमान वित्त वर्ष में 96 करोड़ रुपए व्यय किये जाएंगे। ये पैसा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, वृद्धों और दिव्यांगों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान पर व्यय किया जाएगा।
सरवीण चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में राज्य में सेवा, सम्मान, सुशासन और समग्र विकास की एक नई पहल हुई है। सरकार का हर निर्णय जन कल्याण की भावना से प्रेरित है और जनता के व्यापक हितों को साधता है। प्रदेश सरकार समाज कल्याण को विशेष प्राथमिकता दे रही है। समाज के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए वर्तमान सरकार द्वारा अनेकों अहम् निर्णय लिए गये हैं।
सरवीण चौधरी ने बताया कि जिला में करीब 90.87 करोड़ रुपये की राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया जिला में 1,22,045 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत् लाया गया है। इनमें 81,668 वृद्ध व्यक्तियों को वृद्वावस्था पैंशन योजना, 25213 महिलाओं को विधवा पैंशन योजना, 15068 अपंग व्यक्त्यिों को अपंग राहत भत्ता तथा 94 कुष्ठ रोगियों तथा दो ट्रांसजेंडर को पुनर्वास भत्ता योजना के तहत् लाया जा चुका है। उन्होंनेे कहा कि विभाग द्वारा वृद्व व्यक्तियों को प्रतिमाह 850 रुपये, विधवा महिलाओं को एक हजार रुपये, अपंग व्यक्तियों व कुष्ठ रोगियों और ट्रांसजेडरों को 850 रुपये प्रतिमास की दर से पैंशन दी जाती है। इसके अतिरिक्त 70 वर्ष व इससे अधिक आयु के पैंशनरों को 1500 रुपये प्रतिमास की दर से पैंशन दी जा रही है।
सरवीण ने कहा कि मंत्रिमण्डल की पहली बैठक में ही वृद्धजनों को सम्मान देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया तथा इसमें कोई आय सीमा भी नहीं रखी गई। इस समय प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के 2.85 लाख से अधिक वृद्धजन 1500 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दृष्टिगत 5.69 लाख पेंशनधारकों को सितम्बर, 2020 तक पेंशन का अग्रिम भुगतान कर दिया गया है, जिसपर अब तक 424.58 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। गत अढ़ाई वर्षों में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1,63,607 नए मामले स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्राप्त करने हेतु आवेदनकर्ता को पेंशन फार्म के साथ ग्राम सभा का प्रस्ताव भी संलग्न करना होता है परन्तु कोविड-19 के कारण मार्च, 2020 से पूरे राज्य में ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें नहीं हो पा रही हैं। फलस्वरूप पेंशन के लिए आवेदनकर्ताओं को कठिनाई आ रही थी। इसी के मद्देनजर, अब सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि ग्राम सभा प्रस्ताव की जगह, ग्राम पंचायत की बैठक में पास किये गये प्रस्ताव सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
सरवीन ने कहा कि पिछड़े एवं गरीब वर्ग के परिवारों को आवास सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा गृह निर्माण अनुदान योजना शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को मिलने वाली अनुदान राशि 1.50 लाख रुपये और मुरम्मत कार्य के लिए 35 हजार रुपये दिये जा रहे हैं। जिला कांगड़ा में इस योजना के अन्तर्गत इस वित्त वर्ष में अनुसूचित जाति के 91, अनुसूचित जनजाति के 14 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 65 पात्र व्यक्त्यिों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा 2.55 करोड़ की राशि गृह अनुदान के रूप में वितरित की जायेगी।
अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत आजीविका कमाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना में आय सीमा की शर्त को समाप्त कर दिया गया है तथा छात्रवृत्ति की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। इसके अतिरिक्त अन्तर्जातीय विवाह पुरस्कार, अक्षम व्यक्तियों के लिए विवाह अनुदान, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना व अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत भी पीड़ितों को राहत राशि दी जा रही है।
सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया कि जिला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 293, बेटी है अनमोल योजना क तहत प्रथम चरण में 649 तथा दूसरे चरण में 7953 को, मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना के तहत 3372 माताएं तथा 4299 बच्चों, विधवा पनर्विवाह योजना के तहत 20 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। इन योजनाओं पर 5 करोड़ 17 लाख 58 हजार रूपये बजट का प्रावधान किया गया है। इस दौरान वर्ष 2021-21 के लम्बित मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं उपाध्यक्ष जिला कल्याण समिति राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला प्रशासन अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न विकास कार्यों को ठीक तरीके से अमलीजामा पहनाने में लगा है। उन्होंने कहा कि आगे भी प्रशासन पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता से अपने प्रयास जारी रखेगा।
जिला कल्याण अधिकारी असीम सूद व जिला कार्यक्रम अधिकारी रंजीत कुमार ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में नगरोटा बगवां के विधाक अरूण मेहरा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल, महाप्रबंधक उद्योग राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।