कोरोना वायरस के साथ बदसलूकी निंदनीय: प्रेम कौशल
हमीरपुर / 28 अगस्त / रजनीश शर्मा
हमीरपुर जिला के एक क्षेत्र में कोरोना वायरस के वायरल विडीयो से उपजे सवालों पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सरकार, प्रशासन एवं स्थानीय विधायक की कार्यशैली की कड़ी निंदा की है।
प्रेम कौशल ने कहा कि हमीरपुर ज़िला में कोरोना वॉरियर्स के साथ जिस तरह की बदसलूकी और अपमानजनक व्यबहार हुआ है वह सरकार और प्रशासन द्वारा अपनी तथा अपने परिवार की जान जोखिम में डाल कर इस महामारी में समाज एवं मानवता की सेवा कर रहे योद्धाओं का घोर अपमान है, भोरंज विश्राम गृह से जिस प्रकार स्वस्थ विभाग के कर्मचारियों को रात के अंधेरे में निकाला गया वह अत्यंत दुखद होने के साथ साथ शर्मनाक भी है, इन कोरोना वायरस को भोरंज विश्राम गृह से निकालने की घटना की जांच की जानी चाहिए, इस घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में स्थानीय विधायक की भूमिका प्रतीत होती है क्योंकि वह इस विश्राम गृह का इस्तेमाल अपने निजी आवास की तरह करती हैं एवं देर रात तक उनके पतिदेव का दरबार भी इस विश्राम गृह में लगता है। उन्होंने सारे मामले की उच्चस्तरीय जाँच करने की माँग की है।