31 अगस्त को हमीर भवन में पूर्ण की जाएगी नगर निकायों की आरक्षण प्रक्रिया
हमीरपुर / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला के चारों नगर निकायों नगर परिषद हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर, नगर पंचायत नादौन और नगर पंचायत भोटा की आरक्षण संबंधी प्रक्रिया 31 अगस्त को सुबह 11 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर के हमीर भवन में पूर्ण की जाएगी। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है।
नोटिस के अनुसार यह प्रक्रिया अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, सहायक आयुक्त, जिला राजस्व अधिकारी, उपायुक्त कार्यालय के विधि अधिकारी और चारों नगर निकायों के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पूर्ण की जाएगी। आरक्षित सीटों का चयन लॉट निकालकर किया जाएगा।
अधिकतम जनसंख्या की प्रतिशतता के आधार पर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 2 व 3 और नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 1 व 3 में से एक-एक सीट का चयन अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए किया जाएगा। नगर पंचायत नादौन में केवल महिलाओं के लिए आरक्षित होने वाली दो सीटों हेतु ही लॉट निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत भोटा में अनुसूचित जाति (महिला) और महिलाओं के लिए स्थानों का भी आरक्षण लॉट निकालकर ही किया जाएगा।