विधायक ने कोरोना योद्धाओं को कंबल देकर किया सम्मानित।
*कोरोना वायरस का सम्मान: महिला एवं बाल विकास समारोह में कोरोना योद्धा आंगनवाड़ी वर्कर, सहायिकाओं व आशा वर्कर्स को सम्मानित करते हुए विधायक बलबीर सिंह, डीपीओ सतनाम सिंह, सीडीपीओ हरीश मिश्रा व अन्य।
जोल / 27 अगस्त / अशवनी
उप-तहसील जोल के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में महिला एवं बाल विकास परियोजना (धुंधला) बंगाणा के सौजन्य से आज वीरवार को चिंतपूर्णी क्षेत्र के माननीय विधायक बलवीर सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि जहां देश कोरोना महामारी जैसी आपदा से गुजर रहा है और सरकार भी इस महामारी से लोगों को बचाए रखने के लिए हर क्षेत्र में प्रयासरत है। ताकि लोग घरों से ना निकलें। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। इस महामारी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर लोगों को जागरूक कर अपनी-अपनी पंचायतों में कोरोना योद्धा बनकर इस मुश्किल समय में अपनी अहम भूमिका निभा रहीं हैं। पंचायतों में बाहरी राज्यों से आए लोग जो होम क्वारंटीन किए गए हैं, रोजाना उनके घरों में जाकर उनकी जांच कर जनता की भलाई के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सेवा में निरंतर जुटी इन वर्करों को विधायक बलवीर चौधरी ने वृत्त जोल एवं चौकी मन्यार की 15 कार्यकर्ताओं को कंबल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ डीपीओ ऊना सतनाम सिंह व सीडीपीओ (धुंधला) बंगाणा हरीश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने विधायक बलबीर सिंह को सम्मानित भी किया।
विधायक ने कोरोना योद्धा बनकर अपनी सेवाएं दे रही तमाम आंगनबाड़ी, सहायिकाओं एवं आशा वर्करों को एक -एक कंबल देकर राज्य सरकार एवं अपनी ओर से सम्मानित कर इन सब का आभार प्रकट किया। इस मौके पर आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि आज आप जैसे कोरोना योद्धाओं द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई के चलते ही हम सब इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की चपेट में आने से बचे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि में कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में आपकी बहादुरी के लिए मैं आपका हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं। आप सब हमारे लिए कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस महामारी को हराने के लिए आपकी सेवाएं दे रहे हैं। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि स्वयं सहायता समूह योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2 बीघा जमीन में खेती बाड़ी करने के लिए 1 लाख रुपए की सहायता व गौ पालन के लिए 35 हजार रुपए की सहायता हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है। इस योजना को अपनी अपनी पंचायतों के ग्राम वासियों तक पहुंचा कर वह इसका लाभ उठा सकें इसमें अपना सहयोग दें।
इस अवसर परचिंतपूर्णी मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर, रिटायर्ड कर्नल तरसेम राणा, कमलनयन सोनी, राजकुमार, रामपाल शर्मा, पूर्व उप प्रधान जोल रामस्वरूप शर्मा, चिंतपूर्णी मीडिया प्रभारी मनोज डोगरा, मंडल सचिव सुखदेव शर्मा, उप प्रधान चौकी मन्यार तिलक राज साहनी, राकेश कुमार, रमेश चंद, पूर्व उप-प्रधान अंबेहडा धीरज जगदीश चंद, वृत्त पर्यवेक्षिका जोल सरोज कुमारी, पर्यवेक्षिका आशा देवी व अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।