केरला के युवक से 3 किलो 382 ग्राम चरस बरामद, 496 ग्राम चरस के साथ लाहौल की महिला गिरफ्तार
निखिल कौशल कुल्लू।
जिला कुल्लू की भुंतर पुलिस ने दो अलग अलग चरस के मामलों में एक केरला के युवक और लाहौल की महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने बजौरा चैकपोस्ट पर एक 26 वर्षीय युवक जोसेफ शोभल पुत्र ताअलोसियस मेहताव रोड़ कोची केरला को 3 किलो 382 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त युवक मनाली से दिल्ली जा रहा था। जबकि एक अन्य मामले में पुलिस ने भुंतर में एक महिला के क्वार्टर में शिकायत के आधार पर छापेमारी की और इस दौरान महिला के कमरे से पुलिस ने 396 ग्राम चरस बरामद की जिसके चलते महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। महिला की पहचान संतोष कुमारी पुत्री टशी छेरिंग केलांग लाहौल स्पीति के रूप में हुई है जो भुंतर में एक क्वार्टर में रहती थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है।