November 17, 2024

इंडिया हेरीटेज विषय पर प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन

0

मंडी,29 सितम्बर (पुंछी) :

भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) द्वारा रविवार को सातवीं से दसवीं कक्षा तक के स्कूली छात्रों के लिए इंडिया हेरीटेज विषय पर प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस प्रतियोगिया में राष्ट्रीय, राज्य और मंडी शहर की विरासत औरधरोहर से संबंधित लिखित और मौखिक प्रश्रों के आधार पर सबसे उत्तम टीमका चयन किया गया। प्रतियोगिता में मंडी के दस स्कूलों से आए 88 प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया। सबसे उत्तम जानकारी के लिए डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूलकी टीम के प्रांजल और निशांत प्रथम स्थान पर रहे जबकि इसी स्कूल कीवरूणी  और तपुर ने दूसरा स्थान हासिलकिया। अन्य विजेता टीमों में दिव्य ज्योति स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिकपाठशाला कन्या मंडी, व डीएवी आर्य समाज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की टीमोंने भी बढिय़ा प्रदर्शन किया। इस मौके पर इंटेक मंडी चेप्टर के संयोजकनरेश मल्होत्रा ने कहा कि हेरीटेज प्रश्रोतरी का उदेश्य स्कूली बच्चोंमें देश व प्रदेश की विरासत, धरोहर की जानकारी विकसित करना है। इस मौके पर इंटेक के सदस्य अच्छरू राम गौतम, गजेंद्र बहल, सहसंयोजक अनिलशर्मा, कर्नल के के मल्होत्रा, अजय सहगल, महेश पुरी, इंजीनियर कमलमल्होत्रा, महिला सदस्य हेंमत शर्मा, ज्योत्सना, इंदू शर्मा, सोनिया बहल,हेमलता पुरी, मृदु गोयल, हितेष, प्रेम वर्षा, बनिता मलहोत्रा, मीनाक्षी कपूरमौजूद रही। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *