सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मई से जुलाई तक 12,93,65,993 रुपये की आवश्यक वस्तुएं की गई वितरित
*उचित मूल्य की दुकानों से 4,23,465 जनसंख्या को किया जा रहा लाभान्वित
बिलासपुर / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला बिलासपुर में कुल 238 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 1 लाख 12 हजार 93 राशन कार्डों की 4 लाख 23 हजार 465 जनसंख्या को लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें 66 हजार 457 एपीएल कार्ड धारकों की 2 लाख 31 हजार जनसंख्या तथा
एनएफएसए के तहत 45 हजार 636 राशन कार्डों के तहत 1 लाख 81 हजार 596 जनसंख्या पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि माह मई से जुलाई, 2020 तक 12 करोड़ 93 लाख 65 हजार 993 रुपये की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई।
उन्होंने बताया कि जिला में 124 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह मई से जुलाई तक 180 किलो लीटर मिट्टी के तेल का आवंटन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला में 238 उचित मूल्य की दुकानों से जुड़े 1 लाख 12 हजार 93 राशन कार्ड धारकों में से शतप्रतिशत राशन कार्ड धाराकों को डिजिटल राशन कार्ड जारी किए जा चुके है तथा उपभोक्तओं को पीओएस मशीनों के
माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में 14 गैस एंजेसियां कार्यरत है जिनके पास कुल 1 लाख 9 हजार 613 कुनेक्शन है।
उन्होंने बताया कि मई से जुलाई, 2020 तक 1 लाख 32 हजार 847 गैस सिलैंडर वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि जिला में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 15 हजार 429 गैस कुनैक्शन तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अधीन 14 हजार 739 गैस कुनैक्शन जारी किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि विभिन्न नियंत्रण आदेशों के अंतर्गत 196 दुकानों के निरीक्षण किए गए तथा निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटियों बारे 49 दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए।
उन्होंने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को निर्देश दिए कि वे सभी दुकानों में रैट लिस्ट लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि खाद्यानों की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होने पर विभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए आटा मिलों/थोक बिक्री केन्द्र/उचित मूल्य की दुकानों से हर माह नमूने भरे जा रहे है। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों में वितरित की जा रही आवश्यक वस्तुओं के कुल 30 नमूने मासिक आधार पर विशलेषण हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिला को अप्रैल, मई व जून तीन माह के लिए 27 हजार 480 क्विंटल चावल व 1368.48 क्विंटल काले चने का आंवटन हुआ था जिसके तहत 27 हजार 240 क्विंटल चावल व 1310.69 क्विंटल काले चने का वितरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना को भारत सरकार द्वारा माह नवम्बर तक जारी रखा गया है जिसके लिए जिला बिलासपुर को 27 हजार 593 क्विंटल गंदम, 19 हजार 100 क्विंटल चावल व 2286 क्विंटल काले चने का आवंटन 5 माह के लिए हुआ है जिसके तहत 3209.99 क्विंटल गंदम और 2724.06 चावल व 146.63 क्विंटल काले चने का वितरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर योजना के तहत 2 हजार 836 परिवारों द्वारा आवेदन किया गया है जिसमें कुल 8 हजार 821 सदस्य है जिन्हें 783.55 क्विंटल चावल व 28.68 क्विंटल काल चने का वितरण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 11 राशन कार्ड धारकों द्वारा स्वेच्छा से अनुदानित खाद्यान का अनुदान छोड़ दिया है। उन्होंने समस्त एपीएल उपभोक्ताओं से अपील कि की वे ळपअम नच नइेपकल के अंतर्गत खाद्यानों पर मिलने वाली सब्सिडी को अपनी इच्छा से छोड़ने हेतु विभागीय कार्यालय या विभागीय बेबसाईट से आवेदन पत्र प्राप्त करके उसे भरकर निकटतम विभागीय कार्यालय में जमा करवा सकते है ताकि उनके द्वारा छोड़ी गई सब्सिडी से पिछड़े गरीब वर्ग खाद्यान उपलब्ध करवाया जा सके।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत बंग्गा, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पवन शर्मा, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं राकेश कुमार के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।