December 23, 2024

प्रेस क्लब नूरपुर ने वन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया को किया सम्मानित !

0

नूरपुर / 25 अगस्त / पंकज

मंगलवार को नूरपुर प्रेस क्लब ने वन, युवा सेवाएं एव खेल मंत्री राकेश पठानिया का प्रेस क्लब में पहुंचने पर स्वागत किया। प्रेस क्लब को सम्बोधित करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि नूरपुर प्रेस क्लब से उनका सम्बन्ध परिवार की तरह है।

उन्होंने कहा कि नूरपुर प्रेस क्लब की हिमाचल में एक अपनी और अलग पहचान रही है। पठानिया ने कहा कि प्रेस क्लब ने हमेशा अपने निजी हितों को दूर रखकर क्षेत्र विकासात्मक मुद्दों को उठाया है तथा विकास में सहयोग दिया है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि 13 साल के बाद नूरपुर को मंत्रालय मिला है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

उन्होंने आशा जताई कि राकेश पठानिया के नेतृत्व में नूरपुर में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे तथा नूरपुर का नूर वापिस लौटेगा। नूरपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष बलजीत चम्बयाल की अध्यक्षता में वन मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके अशोक शर्मा ,अंशुल कोरला, एस डी. एम. डॉ सुरेंद्र ठाकुर मौजूद रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *