जिला में बने तीन नए कंटेनमेंट जोन
ऊना / 25 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
ग्राम पंचायत लोअर बढेड़ा के वार्ड नंबर 1 में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मामला आने के चलते एरियन पब्लिक स्कूल के नजदीक बलदेव के घर से रतन चंद के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि लोअर बढेड़ा के वार्ड नंबर 1 में एरियन पब्लिक स्कूल के नजदीक के शेष मोहल्लों को बफर जोन घोषित कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुच्छाली के वार्ड नंबर 1 गांव नैयली अप्परली में रमेश चंद के घर से राजेश कुमार के घर तक पडऩे वाले सभी घरों/दुकानों को कंटेनमेंट जोन जबकि के वार्ड नंबर 1 के शेष हिस्से और गांव सलोह को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुबारिकपुर (बणे दी हट्टी) के वार्ड नंबर 7 में हॉटल ग्रीन व्यू के विपरीत स्लम ऐरिया तक और फूल वाला बाबा जी के नजदीक बलवीर सिंह के घर से संजीव कुमार के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि वार्ड नंबर 7 के शेष भाग को बफर जोन बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।डीसी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थी/उम्मीदवार जिनमें कोविड-19 के कोई लक्षण न हों, को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति रहेगी।