बाटर टैंक की मुरम्मत के चलते तीन दिन पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित
फतेहपुर / 25 अगस्त / रीता ठाकुर
जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते एक बाटर टैंक की मुरम्मत के चलते आगामी 27 अगस्त से 29 अगस्त तक करीब दस गाबों की पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
जानकारी देते बिभागीय जेई रोहित चौधरी ने बताया झंडे दा ठेर नामक स्थान पर बने टैंक की रिपेयर के चलते उक्त बाटर टैंक से लाभान्वित पंचायत भाटियाँ के भाटी मिन्हासा, भाटी हड़ियालचा, भाटी रियाला, पबरां, दरोट, चंगाल, भटोली, पंचायत फतेहपुर के लगभग सभी गाबों सहित अन्य कुछ लाभान्वित गाबों की पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी सहयोग की अपील की है।