एसडीएम ने हैल्प डेस्क कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की
ऊना / 25 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
ऊना उप मंडल स्तरीय काऊंसलिंग एवं हैल्प डेस्क कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक के माध्यम से सभी विभागों ने अपने-अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी एसडीएम ऊना के समक्ष प्रस्तुत की।
इस दौरान एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देश भी दिए की कोविड-19 के चलते जो लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं, उनके रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। समिति के सदस्य सचिव एवं जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार कार्यालय में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में मैसर्ज हीरो साइकिल लुधियाना की ओर से कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से 55 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि लगभग 520 युवाओं को अलग-अलग विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर उद्योग विभाग के प्रबंधक अखिल शर्मा, विषयवाद विशेषज्ञ ऊना संजीव कुमार, बागवानी विकास अधिकारी खंड ऊना नेहा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश भट्ट, जेई एमसी ऊना राजिंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।