December 25, 2024

घुमारवी अस्पताल की रोगी कल्याण समिति बनी अधिकारी कल्याण समिति- कुलदीप जमवाल

0

जिला प्रधान कुलदीप जम्वाल

घुमारवी (बिलासपुर) / 25 अगस्त / सुरेन्द्र जम्वाल 

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ जिला बिलासपुर के प्रधान कुलदीप जमवाल वरिष्ठ उप प्रधान किरण ठाकुर उप प्रधान प्रेमी देवी वित्त सचिव दिलवर सिंह मुख्य कलाकार राकेश कुमार संयुक्त सचिव सोनिका कपूर संगठन सचिव सुरेंद्र कौर द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि रोगी कल्याण समिति घुमारवी रोगी कल्याण समिति कम व अधिकारी कल्याण समिति ज्यादा बनकर रह गई है जिसमें हो रही वित्तीय धांधली की जांच करने का ज्ञापन जो अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ घुमारवी द्वारा उपमंडल अधिकारी शशिपाल शर्मा को दिया है उसका  बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ जिला बिलासपुर स्वागत करता है व समर्थन करता है ।

उक्त सचिव को पद से हटाकर निष्पक्ष जांच ना कराई गई तो महासंघ प्रस्तावित धरने में शामिल होने का एलान करता है और भविष्य में ऐसे अधिकारियों को  आगा भी करता है जो अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर कोराना काल में दिन रात और छुट्टी वाले दिन भी अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का शौक रखते हैं उनके खिलाफ भी बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ कड़ा संज्ञान लेने को मजबूर हो सकता है ।

महासंघ उन सभी अधिकारियों से आग्रह भी करता है की उनके अधीन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के कामों को प्राथमिकता से करने की कोशिश करें ताकि फील्ड के किसी कर्मचारी को बिना वजह कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े और कर्मचारियों तथा अधिकारियों का आपसी समन्वय भी बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *