December 25, 2024

पुरानी पेंशन स्कीम व पे कमीशन लागू करने की उठाई मांग

0

रैहन में हुई बैठक के बाद सामूहिक चित्र में भामस सबंधित कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ

फतेहपुर / 25 अगस्त / रीता ठाकुर

भारतीय मजदूर संघ सबंधित भिन्न -भिन्न बिभागों के कर्मचारियों की एक बैठक कस्बा रैहन में सम्पन्न हुई जिसमें भामस के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा विशेष उपस्थित रहे। बैठक दौरान सर्बप्रथम उपाध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों की मांगों को गहनता पूर्वक सुना गया व आश्बासन दिया गया कि आपकी मांगों को मनबाने के लिये भामस दिन -रात एक कर देगा। इसके बाद मीडिया से रूबरू होने भामस प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा ने केंद्र व प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की अपील की। कहा आज 70 हजार रु तनखबाह लेने बाला कर्मचारी रिटायर होने के बाद घर को खाली जाता है तो वहीं उसे नाममात्र पैशन मिलती है जिससे बो अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।

साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से निबेदन किया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर पे कमीशन को जल्द लागू किया जाए। कहा प्रदेश सरकार हमेशा से पंजाब का अनुसरण करती आई है इसलिये प्रदेश सरकार पे कमीशन लागू करने में पंजाब के  फैसले का इंतजार कर रही है जोकि कर्मचारी हित में नही है। कहा प्रदेश सरकार केंद्र की तर्ज पर पे कमीशन लागू करें। कहा जब पंजाब पे कमीशन लागू करेगा और उसके हिसाब से हिमाचल के कर्मचारियों को ज्यादा पैसा दिया गया है तो उसकी बसूली सरकार कर सकती है। इस मौके पर दर्जनों भामस सबंधित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *