‘दिशा’ में तीन गैर सरकारी सदस्य नामित
धर्मशाला / 25 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त एवं सदस्य सचिव, जिला विकास सह-समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) राकेश कुमार प्रजापति ने ‘दिशा’ में जोगिंदर सिंह (सेवानिवृत्त वन अधिकारी) गाँव रैन्खा, डाकघर सिनोरपेन, तहसील ज्वालामुखी, अशोक पठानिया (एनजीओ सीईओ) मलाड़ी, तहसील इंदौरा, राधा देवी (पूर्व प्रधान) ग्राम ऊपरी भेठ, डाकघर बदराना, बैजनाथ, रमेश जरियाल, गाँव नड्डी, तहसील धर्मशाला को बतौर गैर-सरकारी सदस्य नामित किया है।