हमीरपुर जिले में 3 लोग निकले पॉजीटिव, 8 हुए स्वस्थ
हमीरपुर / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़।
जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं, जबकि 8 लोग ठीक भी हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए भोरंज उपमंडल के तीनों लोगों में टिक्कर खातरियां क्षेत्र के गांव घलेरा का 32 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वह महाराष्ट्र के नासिक से आया था और गृह संगरोध में रह रहा था। उसके अलावा बद्दी से लौटे गांव जिजवीं के 28 वर्षीय युवक और दिल्ली से आए टौणी देवी तहसील के गांव मतलाणा के 44 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इन दोनों को भी गृह संगरोध में रखा गया था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को स्वस्थ हुए आठ लोगों में बिझड़ी के गांव घोड़ी की 31 वर्षीय महिला, नादौन का 24 वर्षीय युवक, टौणी देवी तहसील के गांव पंजोत का 43 वर्षीय व्यक्ति और 42 वर्षीय महिला, बजरोल क्षेत्र के गांव पलभू का 24 वर्षीय युवक, भोरंज के गांव बदेहड़ का 22 वर्षीय युवक, बड़सर के गांव अकराणा का 26 वर्षीय युवक और बड़सर के गांव बटारली का 26 वर्षीय युवक शामिल है। ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
-0-