जिला में बने चार नए कंटेनमेंट जोन
ऊना / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़:
ग्राम पंचायत अप्पर अंदौरा (कुटियाला भैरा) के वार्ड नंबर 7 में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मामला आने के चलते आंगनवाड़ी केंद्र से देवराज के घर तक और लोअर अंदौरा में संजय कुमार के घर से सरवन कुमार के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड नंबर 7 के शेष हिस्से और लोअर अंदौरा के वार्ड 2 को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत दिलवां (दियारा) के वार्ड नंबर 2 में सतपाल के घर से किशन चंद गऊशाला के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड नंबर 2 के शेष हिस्से को बफर जोन बनाया गया है।
उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त कोटला कलां अप्पर के वार्ड नंबर 3 में बंसी लाल के घर से कमल कुमार के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि शिंदो देवी के घर से राकेश कुमार के घर तक के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। इसके साथ ही ऊना के वार्ड नंबर 2 में जरनैल सिंह के घर और हिमाचल ग्लास हाऊस वर्कशॉप, नजदीक पालिका पार्किंग अरविंद मार्किट रोड तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड नंबर 2 में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्राऊंड से पालिका पार्किंग को जाने वाली गली में बाबा कोवर सिंह गुरूद्वारा, मैसर्ज हिमाचल ग्लास हाऊस और मैसज महादेव गारमैंटस तक के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। ।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।