सिबिल अस्पताल फतेहपुर में उमड़ी मरीजों की भीड़ ,डाक्टर भी हुए ब्यस्त ।
फतेहपुर / 24 अगस्त / रीता ठाकुर
कोरोना काल के लंबे दौर के बाद सोमबार को पांच माह बाद सिबिल अस्पताल फतेहपुर में मरीजों की लाईन दिखाई दी । बता दें इससे पूर्ब कोरोना काल में इक्का -दुक्का मरीज ही चैकअप करबाने अस्पताल पहुंच रहे थे ।
लेकिन सोमबार को मरीजों की उमड़ी भीड़ कारण डॉक्टर भी ब्यस्त दिखे ।वहीं इस पर जब अस्पताल में तैनात एमओ डॉक्टर मंगल दास के साथ बात की तो उन्होंने कहा सोमबार को तीन डाक्टर ड्यूटी पर रहे ।
वहीं कहां अब मरीज भी अपनी परेशानी डॉक्टर को बताने में गुरेज नही कर रहे हैं ।वहीं कहां कोरोना के बचाब के लिये जारी गाइडलाइन सोशल डिस्टेंसिंग का भी मरीजों द्वारा करीब -करीब पालन किया ही जा रहा है ।बताया कोरोना काल के लोकडाउन ब अनलॉक दौरान भी अस्पताल में ड्यूटी पर रहे डॉक्टरों द्वारा मरीजों को पूरा सन्तुष्ट करबाया जाता रहा है।
फोटो कैप्शन -सिबिल अस्पताल फतेहपुर में लगी मरीजों की लाइन