फतेहपुर में कोरोना ने लगाया चौका
फतेहपुर / 23 अगस्त / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर में बीती रात आई कोबिड-19 कि रिपोर्ट अनुसार कोरोना ने चौका लगा दिया है।बता दे ताजा रिपोर्ट अनुसार एक ब्यक्ति तलाड़ा से, एक ब्यक्ति भरमाड़ से, एक ब्यक्ति पल्ली से व एक ब्यक्ति जगनोली से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिनमे जगनोली का ब्यक्ति (आर्मी पर्सन) फतेहपुर स्थित संस्थागत क्बारंटीन सैंटर में ठहरा हुआ था जबकि अन्य ब्यक्ति होम क्बारंटीन पर थे। वहीं कोरोना पॉजिटिव आये ब्यक्तियों में दो को आर्मी अस्पताल पठानकोट व दो को बैजनाथ स्थित उपचार केंद्र ले जाया गया है।
जानकारी देते सैम्पलिंग टीम के इंचार्ज डॉक्टर गौरब शर्मा ने बताया उक्त चार कोरोना पॉजिटिव के अलाबा फतेहपुर के बरोट निबासी युबक को हल्के लक्षण होने कारण संस्थागत सैंटर फतेहपुर से धर्मशाला शिफ्ट कर दिया गया है। बताया युबक दुबई से गत दिबस ही आया था।