दिल्ली में पकड़े गए चीनी नागरिक के दलाई लामा लिंक को तलाशने में जुटी सुरक्षा एजेंसियों सहित हिमाचल पुलिस और सीआईडी ने जांच शुरू करके विदेशी पंजीकरण एक्ट के उल्लंघन के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार
धर्मशाला / 23 अगस्त / विक्रम चाम्बियाल
हवाला मामले में गिरफ्तार चीनी नागरिक लुओ सांग उर्फ चार्ली पेंग पर दिल्ली में बौद्ध लामाओं को रिश्वत देकर दलाई लामा से जुड़ी जानकारी जुटाने के आरोपों के चलते केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों सहित हिमाचल पुलिस और सीआईडी ने भी जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चार्ली पेंग से गई पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर धर्मशाला में रह रही एक चीनी महिला से पुलिस के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में गहनता से पूछताछ कर जानकारियां हासिल कीं।
इस चीनी महिला के संबंध चार्ली पेंग के साथ रहे हैं। इसके अतिरिक्त कांगड़ा पुलिस ने बिलिंग के बाड़ी गांव में भी दबिश देकर कुछ निर्वासित तिब्बतियों से पूछताछ की है। इस जांच को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारी टिप्पणी करने से बच रहे हैं।
चीनी पर्यटक और चार्ली पेंग के संबंधों की जांच
8 जुलाई को जिला कांगड़ा की सीमा कलोहा गांव में एक चीनी पर्यटक लाइ क्सिओदन पकड़ा गया था। जांच में लाइ क्सिओदन पीपल्स लिबरेशन आर्मी का सैनिक निकला। दिल्ली में पकड़े गए चीनी नागरिक के दलाई लामा लिंक को तलाशने में जुटी सुरक्षा एजेंसियों को जांच में यह जानकारी मिली है। यह चीनी पर्यटक हिमाचल की सीमा से कैसे प्रवेश कर गया। इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही थीं। पकड़े जाने के समय की गई जांच में सामने आया था कि वह नेपाल के रास्ते से अवैध रूप से भारत में आया था। उसके पासपोर्ट पर इमिग्रेशन की मुहर नहीं थी। वह गैरकानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुआ था। इसलिए विदेशी पंजीकरण एक्ट के उल्लंघन के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था।
अभी न्यायिक हिरासत में
लाइ क्सिओदन अभी न्यायिक हिरासत में है। चीनी पर्यटक लाइ क्सिओदन 7 जून को दिल्ली से ट्रेन से चंडीगढ़ फिर किसी तरह ऊना और फिर ऊना के बाद धर्मशाला को आ रही एचआरटीसी की बस से कालोहा गांव पहुंचा। कलोहा में नाके में तैनात पुलिस कर्मियों ने बस में बैठे यात्रियों की जांच की तो यह चीनी पर्यटक निकला। चीनी पर्यटक लाइ क्सिओदन से की गई पूछताछ और उसके आधार पर हुई जांच में लाइ क्सिओदन के चीन की पीएलए में सेवारत रहने की जानकारी मिली। वह काफी समय दिल्ली में रहा था, ऐसे में इस बात की पूरी आशंका जताई जा रही है कि वह दिल्ली में पकड़े गए चीनी नागरिक चार्ली पेंग के संपर्क में था। जो दलाईलामा की जासूसी कर रहा था। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां अब दिल्ली और कांगड़ा में पकड़े गए चीनी पर्यटक के आपसी तार जोड़कर दलाईलामा की जासूसी के नेटवर्क को तोड़ने में जुट गई हैं।