हमीरपुर जिला में 14 लोगों ने जीती कोरोना की जंग
हमीरपुर / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला में 14 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली हैै। शनिवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इन 14 लोगों की फाॅलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि बड़सर के गांव चकमोह के 5 लोग ठीक हुए हैं। इनमें 58 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय महिला, 5 वर्षीय बच्चा, 52 वर्षीय महिला और 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। तहसील टौणी देवी के गांव बराड़ा के दो लोगों 20 वर्षीय युवक और 34 वर्षीय व्यक्ति ने भी कोरोना को मात दी है। जलाड़ी की 48 वर्षीय महिला, ताल क्षेत्र के गांव कपोटी के 41 वर्षीय व्यक्ति, लदरौर के 23 वर्षीय युवक, जाहू के 18 वर्षीय युवक, बड़सर के गांव बदलोई के 46 वर्षीय व्यक्ति, गांव अघार के 43 वर्षीय व्यक्ति, सलौणी क्षेत्र के गांव सुनवीं के 31 वर्षीय व्यक्ति की फाॅलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन 14 लोगों में से 12 लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे, जबकि दो लोग समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र भोटा में दाखिल थे। अब इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।