हाड़ा का नलकूप खराब, लोग परेशान
फतेहपुर / 22 अगस्त / रीता ठाकुर
जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते हाड़ा पर लगा नलकूप पिछले कुछ माह से खराब चल रहा है जिस कारण लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों ब टैक्सी चालकों में सतनाम सिंह, भजन सिंह, दिलबाग सिंह, जगदीश राम, सुनील कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य ने बताया उक्त नलकूप से जहां एक तरफ स्थानीय दुकानदारों को पानी की सुबिधा मिलती थी तो वहीं टैक्सी चालक भी वहीं से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाते थे।
इतना ही नही जब क्षेत्र में किसी की मृत्यु हो जाती थी तो अंतिम संस्कार में शामिल लोग संस्कार के बाद उक्त नलकूप के पानी से अपने आप को तर करते थे। साथ ही उक्त क्षेत्र में रह रहे प्रबासी लोग भी नहाने, कपड़े धोने के लिये उक्त नलकूप पर ही आते थे। वताया नलकूप की स्थिति ठीक न होने की बजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
लोगों ने बिभाग से गुहार लगाई है कि उक्त नलकूप को जल्द ही चालू हालत में किया जाए ताकि लोगों को समस्या से न जूझना पड़े। वहीं जब इस पर एसडीओ गुरबख्श धीमान के साथ बात की तो उन्होंने कहा जल्द ही नलकूप को ठीक करबाते हुए लोगों को राहत पहुचाने की कोशिश की जाएगी।