December 23, 2024

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर्ज आत्मनिर्भर निधि के तहत पथ विक्रेता सप्ताह का आयोजन

0

शिमला / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

राज्य कार्यक्रम निदेशक व शहरी विकास विभाग के सह निदेशक आर.के. गौतम ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश में पथ विक्रेताओं को ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर्ज आत्मनिर्भर निधि’ योजना का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के लिए 24 से 31 अगस्त, 2020 तक पथ विक्रेता सप्ताह मनाया जाएगा।


आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर्ज आत्मनिर्भर योजना’ भारत सरकार की नई व महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य लाॅकडाउन में प्रभावित हुए पथ विक्रेताओं/रेहड़ी फड़ी वालों को अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद करना है। इस योजना के तहत पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये तक का ऋण बिना किसी गारंटी के प्रदान किया जा रहा है। ऋण पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी एवं डिजिटल लेन-देन पर कैश बैक का भी प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 24 अगस्त को सभी हितधारकांे के साथ बैठक की जाएगी। इसमें स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, बैंक मैनेजर, समुदायक समन्वयक और काॅमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस दौरान पथ विक्रेताओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और कोविड-19 से बचाव कार्य का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। सभी शहरी निकायों के पथ विक्रेताओं को इस योजना का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रबन्धक एवं सामुदायिक संयोजक पथ विक्रेताओं को आवेदन करने में सहयोग करेंगे। पथ विक्रेता मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से स्वयं या काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया आॅनलाइन होगी, इसके लिए सिडबी के द्वारा वैब एवं मोबाईल एप्लीकेशन विकसित की गई है। आवेदक की केवाईसी भी आॅनलाइन व मोबाईल एप्लीकेशन से करने की व्यवस्था की गई है। इस योजना के अन्तर्गत अनुश्रवण की भी विशेष व्यवस्था है। निदेशालय स्तर पर नियमित रूप से लम्बित आवेदनों पर सम्बन्धित बैंक व एसएलबीसी से समन्वय कर यथाशीघ्र ऋण स्वीकृत कराने का प्रयास किया जा रहा है। योजना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या एवं उसके निराकरण के लिए पथ विक्रता सम्बन्धित शहरी निकाय से सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *