लडभड़ोल क्षेत्र में खुलने वाली आईटीआई के लिए 11 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई
लडभड़ोल / 21 अगस्त / प्रमोद धीमान
लडभड़ोल क्षेत्र के गागल गांव में खुलेगी आईटीआई, आज से पंजालग में प्रवेश शुरू मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा वर्ष 2018 में लडभड़ोल क्षेत्र में आईटीआई खोलने का वादा आखिरकार पूरा होता हुआ दिख रहा है। दरअसल लडभड़ोल क्षेत्र में खुलने वाली आईटीआई के लिए 11 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गयी है लेकिन अब कार्यालय के माध्यम से भी प्रवेश शुरू हो गए है। वहीं अब आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए लडभड़ोल क्षेत्र के पंजालग गांव में एक कार्यालय स्थापित किया गया है। इस कार्यालय में शुक्रवार से विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर सकेंगे। कथोन पंचायत के उप-प्रधान ध्यान सिंह ने बताया की पंजालग में शुक्रवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक अभ्यार्थी पंजालग पहुंच कर अपनी सीट बुक कर सकते है। इसमें 20 सीटें इलेक्टरशियन तथा 20 सीटें सोलर इलेक्टरशियन की भरी जाएंगी।
बता दें की विभाग द्वारा कथोन पंचायत के गागल गांव में आईटीआई खोलने के लिए जगह चिन्हित की गयी है। गागल गांव के ग्रामीणों द्वारा विभाग को आईटीआई खोलने के मुफ्त में जमीन देने की पेशकश की गयी थी। इस जगह पर पहले प्राथमिक पाठशाला का भवन बना हुआ है लेकिन यह कई वर्षों से सफेद हाथी साबित हो रहा था। ग्रामीणों की पहल पर अब विभाग भी इसी जगह पर आईटीआई का भवन बनाने के लिए राजी हो गया है । हलाकि अभी तक इसका औपचारिक एलान नहीं किया गया है।पंचायत उप-प्रधान ध्यान सिंह ने बताया की पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय ग्रामीणों ने गागल गांव में आईटीआई खोलने के लिए पुरजोर मेहनत की है। उन्होंने कहा की विधायक प्रकाश राणा के दिन-रात किये गए प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने बताया की फ़िलहाल भवन बनने में अभी समय लगेगा इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों ने पंजालग गांव के पास वैकल्पिक भवन की व्यवस्था कर दी है। जब तक भवन का निर्माण नहीं हो जाता तब तक पंजालग में इसकी कक्षाएं चलाई जाएगी।
Attachments area