December 26, 2024

फतेहपुर में नगें बिजली के जोड़, दे सकते झटका

0

दुकान को कुनैक्शन दिया हुआ जोड़ जो नंगा व खुले में है

फतेहपुर / 21 अगस्त / रीता ठाकुर

उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर की मुख्य सड़क किनारे बिधुत बिभाग ने बिभागीय खम्बो के साथ ही स्थानीय दुकानों व कार्यलयों के लिये बिधुत कुनैक्शन दे रखे हैं। वहीं कुनैक्शन दिए हुए जोड़ नगें व खुले होने की बजह से कभी भी किसी को करंट लगने का खतरा बना रहता है।

सड़क किनारे बाहनों के खड़े करने बाले बाहन चालकों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने भी बिभाग से गुहार लगाई है कि नगें व खुले पड़े बिजली की तारों के जोड़ों को इन्सुलेट करने के साथ-साथ ढकने की मेहरबानी करें ताकि करंट लगने का डर किसी के भी मन में पनप न पाए। वहीं इस पर जब बिभागीय एसडीओ रोहित गुलेरिया के साथ बात की तो उन्होंने कहा मौसम साफ होते ही नगें व खुले पड़े जोड़ों को इन्सुलेट करबा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *