सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी-अपने साथ, अपनों का ध्यान अभियान से मिलेगा बुजुर्गों को संबल
चंबा / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
चंबा जिला में कार्यान्वित सुरक्षित दादा- दादी, नाना- नानी अपने साथ, अपनों का ध्यान अभियान से बुजुर्गों को एक बड़ा संबल मिलेगा। जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल ने बताया कि इस अभियान को गति देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नोडल अधिकारी रहेंगे। जबकि सदस्य के तौर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी चंबा, बाल विकास परियोजना अधिकारी चुवाड़ी, बाल विकास परियोजना अधिकारी मैहला, बाल विकास योजना अधिकारी सलूणी,बाल विकास योजना अधिकारी चुराह को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।
इनके अलावा इस समिति में ग्लोबल एजुकेशन सोसायटी को भी सदस्य नामित किया गया है। यह समिति जिला स्तर पर इस अभियान का प्रबंधन भी करेगी।