ब्रेकिंग : कम्पीटेंट ऑटोमोबाइल कंपनी शोरूम टिक्कर ( हमीरपुर ) में 76.29 लाख रुपयों का गबन, मामला दर्ज, छानबीन शुरू
हमीरपुर / 19 अगस्त / रजनीश शर्मा
हमीरपुर जिला में स्थित कम्पीटेंट ऑटोमोबाइल कंपनी शोरूम टिक्कर में कर्मचारियों द्वारा 76.29 लाख रुपयों के गबन का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार मैसर्ज कम्पीटेंट ऑटोमोबाइल कंपनी लिमिटेड कार्यालय एफ-14 कम्पीटेंट हाउस मिडल सर्कल कनोट प्लेस न्यू दिल्ली के पक्ष पर कंपनी के सी०ओ०ओ० कम्पीटेंट ऑटोमोबाइल कंपनी शोरूम टिक्कर अनिरुद्ध गुप्ता ने पुलिस में शिकायत पत्र दर्ज करवाया है। शिकायत पत्र के अनुसार कंपनी के टिक्कर स्थित शोरूम कार्यालय में कार्यरत कुछ कर्मचारियों द्वारा आपसी मिलीभगत से रिकॉर्ड में झूठे इन्द्राज करके 76.29 लाख रुपयों का ग़बन कर इस राशि का उपभोग करने का आरोप लगाया है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर के अनुसार अभियोग सँख्या 165/20 दिनाँक 17/08/2020 अन्तर्गत्त धारा 406, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी के तहत थाना हमीरपुर में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।