भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का दीक्षांत समारोह 21, 25 अगस्त को मिलेंगी डिग्रियां
हमीरपुर / 19 अगस्त / रजनीश शर्मा
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) का तीसरा दीक्षांत समारोह 21 अगस्त को विडीयो कनफ़्रेसिंग द्वारा होगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्नातकों को पदक और 25 स्नातकों को डिग्रियां दी जाएंगी। समारोह में एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल डी सह्स्त्र्बुद्दे मुख्य अतिथि होंगे जबकि आईआईआईटी के निदेशक प्रो. एस सेल्वाकुमार समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
बुधवार को पत्रकार वार्ता में प्रो. एस सेल्वाकुमार ने कहा कि समारोह में दो स्वर्ण, दो रजत एवं दो कांस्य पदक अनुभव भालोटिया, अमन सक्सेना, शिवानी जोशी, श्यामसुंदर शर्मा, कौशल किशोर, मीनल रांटा को दिए जाएँगे। उन्होंने कहा कि समारोह 21 अगस्त को सुबह 10 बजे विडीयो कनफ़्रेसिंग से शुरू होगा जिसका लिंक आधा घंटा पहले सभी को भेज दिया जाएगा। उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर की कि संस्थान का प्लेसमेंट रिकार्ड बेहतर है जिसमें अधिकतम पैकेज 14 लाख प्रति वर्ष और औसत पैकेज 8.66 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा।