जेएनवी पेखूबेला में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित **ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2020
ऊना / 19 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 11वीं की रिक्तयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखूबेला में कक्षा 11वीं के कॉमर्स संकाय में 12 सीटों हेतु कक्षा दसवीं उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखूबेला की प्रधानाचार्या अनूपा ठाकुर ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला की वेबसाइट www.jnvuna.in पर प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन हेतु लॉग ऑन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदक का जन्म 1 जून, 2002 व 31 मई, 2006 के मध्य होना चाहिए (दोनों दिन सम्मिलित)।उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01975-277002 पर भी संपर्क किया जा सकता है।