December 26, 2024

पीजीआई सेटेलाइट केंद्र के भवन का निर्माण कार्य जल्द होगा आरंभः डीसी

0

*कूड़ा संयंत्र स्थापित करने को उठाएंगे उचित कदमः डीसी ***पीजीआई सेटेलाइट सेंटर तथा कूड़ा संयंत्र पर डीसी ने ली बैठक

ऊना / 19 अगस्त / राजन चब्बा

जिला ऊना में 400 करोड़ रुपए के निवेश से प्रस्तावित कूड़ा संयंत्र को स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन ऊना उचित कदम उठाएगा। यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज कंपनी के प्रतिनिधि, ऊना नगर परिषद अध्यक्ष अमरजोत सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ डीआरडीए हॉल में आयोजित एक बैठक में कही।

डीसी ने कहा कि दो वर्ष पूर्व ऊना नगर परिषद ने एक निजी कंपनी के साथ कूड़ा संयंत्र लगाने के लिए एमओयू साइन किया था, लेकिन कंपनी को प्रोजेक्ट लगाने के उपयुक्त भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में कूड़ा प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है और निजी कंपनी द्वारा जो प्लांट लगाने के लिए एमओयू साइन किया गया है, उसे सिरे चढ़ाने की दिशा में प्रशासन प्रयासरत है तथा कंपनी की हर संभव सहायता करेगा। 

पीजीआई केंद्र के भवन का निर्माण कार्य जल्द- बैठक में पीजीआई सेटेलाइट केंद्र के निर्माण पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि कोविड संकट के कारण पीजीआई केंद्र का निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पाया है, लेकिन अब बिजली, पानी तथा रास्ते की व्यवस्था करने के लिए 2.80 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं तथा बाकी की धनराशि जारी करने के लिए सरकार से आग्रह किया जा रहा है। डीसी ने सभी विभागों को अपना-अपना कार्य जल्द से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीजीआई सेटेलाइट केंद्र के भवन निर्माण के लिए टेंडर इस माह के अंत तक खुल जाएंगे तथा भवन का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। पीजीआई सेटेलाइट केंद्र के निर्माण कार्य की समीक्षा वह समय-समय पर स्वयं करेंगे। इस बैठक में पीजीआई चंडीगढ़ के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। 

आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर की समीक्षा भी की- उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने वाली आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर योजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, सभी बीडीओ तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *