पुलिस ने 25.84 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया एक युवक ।
ऊना / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
पुलिस चौंकी संतोषगढ़ के अंतर्गत अजौली टाढा लिंक रोड पर पुलिस द्वारा सोमवार को बिलासपुर के रहने वाले एक व्यक्ति (उम्र 30 वर्ष) से 25.80 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है व आगामी कारवाई नियमानुसार अमल मे लाई जा रही है। यह जानकारी एस पी ऊना गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने दी है ।