February 23, 2025

उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पिछले कई दिनों से पीने के पानी की सप्लाई ठप

0

बरनोह तथा समूर कलां में टूटी पीने के पानी की पाईपें

जोल / 18 अगस्त / अशवनी

उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पिछले कई दिनों से पीने के पानी की सप्लाई ठप है, हालांकि विभाग की टीमें पाइपों को ठीक करने में लगी है। बहीं ग्राम पंचायत खरयालता तलमेहडा, ग्राम पंचायत डीहर व ग्राम पंचायत धनेत के क्षेत्रवासी चिंतपूर्णी मीडिया प्रभारी मनोज डोगरा, बीडीसी सदस्य अशोक शर्मा, ग्राम पंचायत धनेत के पूर्व उप प्रधान शेर सिंह ठाकुर, मनोहर लाल शर्मा, जीवन मोदगिल, विजय रायजादा, शिवम कुमार, तरसेम लाल शर्मा, सुखदेव शर्मा ,ओंकार दास शास्त्री, रणधीर सिंह, नवीन शर्मा, अजय कुमार, संदला देवी, पवन कुमार, विनोद शर्मा, अंजली देवी, वीना देवी, देशराज शर्मा, सतपाल शर्मा, चरंजी लाल, वार्ड सदस्य चम्वोआ चरणदास ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से पीने के पानी की सप्लाई उनके नल में नहीं आई है और सभी क्षेत्रवासी मटमैला पानी पीने पर मजबूर हो रहे हैं। जिससे कोई अनहोनी बीमारी होने का खतरा बना रहता है ।उन्होंने बताया कि इस पेयजल स्कीम पर हर साल लाखों रूपयों का नुक़सान हो रहा है। उसके बावजूद भी विभाग उन स्थानों पर सतर्कता बरतने में नाकाम साबित क्यों हो रहा है। हर बार लाखों रूपयों की पाइपें या तो टूट रही हैं या खड्डों नालों में पानी के बहाव में बह रही हैं। क्षेत्र में हर बार यही होता आ रहा है।

बहीं आई पी एच विभाग बंगाणा के सहायक अभियंता हरभजन सिंह का कहना है कि पिछले दिनों भारी बारिश से क्षेत्र में लगभग 70लाख रुपए का नुक़सान हुआ है । जिसमें समूर कलां कलां, बरनोह, सकौन, तलमेहड़ा, बंगाणा आदि स्थानों पर भूमी कटाव के कारण नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *