December 26, 2024

चौकी मन्यार में कॉलेज के लिए किया भूमि का निरीक्षण **राजकीय महाविद्यालय चौकी मन्यार के लिए भूमि का निरीक्षण करते हुए विधायक बलबीर सिंह, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य

0

जोल / 18 अगस्त / अशवनी

विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि सरकारी भूमि परराजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर उनक साथ प्रशासनिक अमला मंगलवार को कॉलेज के लिए जगह का चयन करने पहुंचा। चौकी मन्यार के पंचायत के पदाधिकारियों, कॉलेज स्टाफ, राजस्व अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग अधिकारियों की मौजूदगी में डिग्री कॉलेज के लिए जगह का निरीक्षण किया।

विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि कॉलेज भवन निर्माण के लिए सरकारी भूमि संबंधी जिसकी अनुमति वन विभाग की अनुमति राजस्व विभाग को सौंप दी है। शीघ्र ही जगह को शिक्षा विभाग के नाम ट्रांसफर करने की औपचारिकताएं पूरी कर भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।कॉलेज भवन के लिए भूमि का निरीक्षण करने दौरान उप प्रधान तिलक राज साहनी, लोक निर्माण विभाग भरवाईं एक्सियन एच. एल. शर्मा, एसडीओ अंब एच डी कौशल, नायब तहसीलदार जोल विधि चंद, पटवारी सतीश कुमार, कॉलेज स्टाफ व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *