14.41 ग्राम चरस के साथ के साथ एक धरा
चिंतपूर्णी / 16 अगस्त / पुनीत कालिया
चिंतपूर्णी तलवाड़ा बाईपास पर चिंतपूर्णी पुलिस ने गश्त के दौरान फाजिल्का पंजाब के रहने वाले जीता सिंह से 14 ,41 ग्राम चरस बरामद की है प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई रछपाल सिंह के साथ पुलिस कर्मचारी तलवाड़ा बाईपास पर गस्त पर जा रहे थे वहीं उक्त व्यक्ति पुलिस को देख कर भाग गया पुलिस ने पीछा किया लेकिन उक्त व्यक्ति ने जेब में रखी चरस सड़क के किनारे फेंक दी लेकिन पुलिस की नजर पड़ गई पुलिस ने तुरंत चरस को अपने कब्जे में लिया बताया जा रहा है कि फाजिल्का पंजाब का रहने वाला गीता सिंह पिछले काफी दिनों से चिंतपूर्णी में सफाई का काम कर रहा था तथा तलवाड़ा बाईपास पर ही एक किराए के मकान पर रह रहा था फिलहाल पुलिस ने उक्त व्यक्ति से चरस बरामद कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है मामले की पुष्टि डीएसपी मनोज जमवाल ने की है