December 26, 2024

टेबल फैन से करंट लगने से 15 साल के छात्रा की मौत **बेटी की चीख सुन कर कमरे में पहुंचे परिजन

0

सुंदरनगर / 16 अगस्त / राजा ठाकुर

उपमंडल सुंदरनगर में रविवार को एक 15 वर्षीय छात्रा की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका टेबल फैन चालू करते समय करंट की चपेट में आने से झुलस गई। जानकारी के अनुसार उपमंडल की ग्राम पंचायत चमूखा बायला के हराबाग गांव में  टेबल फैन से करंट लगने के कारण 15 वर्षीय युवती बुरी तरह से झुलस गई। परिजनी ने छात्रा की चीख सुन कर उस तुरंत उपचार के लिए सुंदरनगर नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका की पहचान नेहा पुत्री पुन्नू राम निवासी हराबाग के रूप में हुई है।   

सुंदरनगर प्रशासन ने तहसीलदार हरीश शर्मा के माध्यम से पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दे दिए गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि हराबाग में करंट लगने से एक युवती की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि फौरी राहत के तौर पर प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए दे दिए हैं। इधर एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *