December 26, 2024

क्षेत्र फल और आवादी की दृष्टि से नूरपुर का जिला बनना जरूरी : डॉ राजन सुशांत

0

नूरपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को संम्बोधित करते डॉ राजन सुशांत

*12 पुराने और 6 नए जिलों सहित वर्तमान में होने चाहिए 18 जिले

नूरपुर / 16 अगस्त / पंकज

रविवार को प्रदेश के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत ने नूरपुर प्रेस क्लब में एक पत्रकार बार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जल्द जिलों का गठन करें और नूरपुर को भी जिला का दर्जा दे। 

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की 1948 में जब हिमाचल बनना शूरु हुआ था तो पहले प्रदेश में चार जिले बने थे बाद में पांच व फिर छः और फिर चार जिले जुड़े ! उन्होंने कहा की 1972 में पहली बार 68 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाब हुआ। डॉ राजन सुशांत ने कहा की प्रशासनिक दृष्टि से 25 वर्षो बाद बदलाव होना चाहिए। इस दृष्टि से 25 वर्ष बाद 1997 -98 में नए जिले बनने चाहिए थे परंतु किसी कारण नहीं बन पाए। उन्होंने कहा कि अब वर्ष 2020 चल रहा है और लगभग 48 वर्षों बाद भी ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है प्रदेश सरकार यहां प्रदेश में नई पंचायतों का गठन कर रही है वहीं नए जिले भी बनाए और नूरपुर इस दृष्टि से जिला बनाए जाने का अधिकार रखता है और उसे जिला बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर की आबादी लगभग चार लाख 55 हजार है और उन की आबादी लगभग पांच लाख 21 हजार है जबकि नूरपुर जिसे जिला बनाने की मांग है जिसमें नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर व जवाली चार विधानसभा क्षेत्र व चार ब्लॉक है की आबादी लगभग चार लाख 38 हजार है। आबादी व भौगौलिक दृष्टि से इसका जिला बनना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि केंद्र सरकार का बजट व बहुत सी योजनाएं जिलों के कोटे के हिसाब से आती है चाहे वह मेडिकल कॉलेज हो, इंजीनियरिंग कॉलेज हो या अन्य संस्थान हो। उन्होंने कहा की नूरपुर के जिला ना बनने के कारण ऐसा बड़ा संस्थान यहां नहीं बन पाया है और वह नूरपुर क्षेत्र के विकास व उत्थान के लिए जनता की ओर से मुख्यमंत्री से नूरपुर को जिला बनाने की मांग करते है और यहां जल्द जिलाधीश व अन्य अधिकारी बैठाएजाने की मांग करते है । उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांग को न माना तो वह कुछ समय इंतजार करेंगे और बाद में जनता के साथ निर्णायक संघर्ष करेंगे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने थर्ड फ्रंट (क्षेत्रीय दल) बनाने का ऐलान किया है और नवरात्रों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी ।उन्होंने विधायक राकेश पठानिया को मंत्री बनने पर वधाई दी और कहा की वह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व् जे पी नड्डा जी से अपने अच्छे संबंधो का फायदा उठाए व नूरपुर को जिला बनवाये !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *