December 26, 2024

जिला युवा सेवा एंब खेल विभाग ऊना के नोडल जस्सल युवा क्लब धुसाडा द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस और अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अंतर्गत इन्डियन यूथ ऑर्गनाइजेशन टकारला में कार्यक्रम पूरे जोश के साथ मनाया

0

ऊना / 16 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला युवा सेवा एंब खेल विभाग ऊना के नोडल जस्सल युवा क्लब धुसाडा द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस और अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अंतर्गत इन्डियन यूथ ऑर्गनाइजेशन टकारला में कार्यक्रम पूरे जोश के साथ मनाया गया। जिसमें सबसे पहले राष्ट्रीय गान गाया गया और विकास खण्ड अंब के युवा स्वयंसेवक शुभम जस्सल द्वारा स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दि गई और इस दिन के बारे में विस्तार से बताया गया और उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उप्पर युवाओं को एच आई वी ऐड्स की एक भयानक बीमारी के ऊपर जागरुक किया गया।

शुभम जस्सल ने बताया कि एचआईवी का मतलब है ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस। यह वायरस एड्स का कारण बनता है। मानव शरीर कि रक्षा प्रणाली को या इम्यून सिस्टम कहा जाता है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली कई वायरस और बैक्टीरिया से मानव शरीर को लड़ने कि क्षमता प्रदान करती है। एच आइ वी इसी प्रतिरक्षा प्रणाली कि कोशिकाओं पर हामला कर इसे कमजोर करता है। अगर वायरस को नियंत्रित करने के लिए दवा का उपयोग न किया गया तो, एच आई वी के जीवाणु कोशिकाओं पर कब्ज़ा कर उन्हें लाखो वायरस कि प्रतियां बनाने वाली फैक्ट्री में रूपांतरित कर देते है। इस प्रक्रिया में कोशिकाएं नष्ट हो जाती है जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती जाती है। यह एड्स का रूप ले लेती है। इस मौके पर युवा क्लब के प्रधान अंकित ठाकुर, विनीत, अक्षय, रितिक, समीर, अभिषेक, अमित, अमन, अमनिष और  निशांत जस्सल और अन्य 25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *