January 11, 2025

केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री किरेन रिजीजू द्वारा लांच ऑफ़ फिट इंडिया यूथ क्लब अंडर फिट इंडिया मिशन के सुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होकर हर्शौलाश से मनाया स्वतंत्रता दिवस

0

ऊना / 16 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

डॉ लाल सिंह जिला युवा समन्वयक ने बताया की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत युवा मंडलों को फिट इंडिया यूथ क्लब अंडर फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत युवाओं को स्वस्थ जीवन प्रणालियों के प्रति जागरूक किया आयेगा जिस हेतु मंत्रालय की मार्गदर्शिका के अनुसार नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा भी सभी विकास खंडो में  राष्ट्रीय युवा स्वयसेवको तथा जिला में कार्यरत 405 युवा मंडलों के माध्यम से 15 अगस्त से 14 सितम्बर 2020 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा ताकि युवा पीढी स्वस्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। 

उन्होंने कहा की 74बें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर युवा केंद्र ऊना के विभिन्न विकास खण्डों में राष्ट्रीय युवा स्वयसेवको तथा जिला में कार्यरत युवा मंडलों के माध्यम से पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे ऑनलाइन प्रतियोगिता, पौधरोपण, नारा लेखन और स्वछता अभियान आदि कार्यक्रम करवाये गए। इसमें विकास खंड हरोली, ऊना और अम्ब के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कमान्शु प्रभाकर, दीपा गुड़िया, दीपा गुड़ियाँ और नेहा  के द्वारा  ऑनलाइन  पेन्टिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे विभिन्न गाँव  के प्रतिभागियों ने भाग लिया  जिसमें कुमारी निहारिका,कुमारी पूजा, कुमारी रचना देवी, बलविंदर कुमार, दीपक सेठी, अर्णव जोशी, कुमारी शालिनी, कुमारी शिवानी, सोना, अंकित कुमार, रितिका, सोनम, साजन और ज्योति  आदि प्रतिभागियों ने पेंटिंग की और भारत देश के प्रति अपने प्यार को उजागर किया इस प्रतियोगिता को शुरू करने से पहले तिरंगा झंडा फहराया गया और स्वतंत्रता दिवस का यह शुभ दिन मनाया गया और प्रतिभागियों द्वारा सहारनीय कार्य किया गया और भारत देश जल्द से जल्द कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से निजात पाए और अपना देश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें। इसी के साथ नेहरु युवा केंद्र के मार्गदर्शन से विकास खंड अम्बं बगाणा और गगरेट में भी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सचिन संधू के द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमे युवा क्लब के प्रधान आर्य जी ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने है और कोरोना जैसी महामारी में मास्क लगाना और दूरी बनाये रखना है और दूसरी और विकास खंड गगरेट के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशीष कुमार और अन्य युवा क्लबों  तिरंगा झंडा फहराया गया और युवा क्लब सिद्ध चानो द्वारा गाँव के आस पास की सफाई की गई। इस अवसर पर फिट इंडिया रन का आयोजन  भी किया गया। श्री विशाल कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा प्रेरणादायक गीतों की रचना तथा गायन द्वारा समाजिक सरोकार के कार्यों को जन जन तक पहुँचाने का सार्थक प्रयाश किया गया।

कोरोना महामारी के दृष्टि गत युवाओं को सोशल मीडिया के विभिन्न आयामों  द्वारा राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों में युवाओं की सहभागित को प्राथमिकता दी जा रही है। युवा संस्थाओं  तथा वालंटियर्स द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी युवाओ के सहभागिता की पुष्टि करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *