आज लडभङोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया
लडभड़ोल / 15 अगस्त / प्रमोद धीमान
आज लडभङोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऊटपुर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ऊटपुर पंचायत की प्रधान चंद्रेश कुमारी ने कहा कि 15 अगस्त 2020 से भारत अपनी आजादी के 74 साल पूरे कर रहा है। देश में स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे, उन्होंने कहा कि जिसके लिए इस मातृभूमि के लाखों अमर सपूतों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी।
हम इस मौके पर उन अमर बलदानियों को याद कर, उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, तथा इस अवसर पर ध्वज फहराया गया और सलामी दी गई।इस अवसर पर संजीव ठाकुर भाजपा युवा मोर्चा के सोशल कनवेयर तथा उप प्रधान कल्याण ठाकुर, स्थानीय लोग उपस्थित रहे।