6 पंचायतों के गांवों में खत्म हुई कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां
हमीरपुर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हमीरपुर जिले की 6 ग्राम पंचायतों के गांवों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन गांवों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बजूरी के वार्ड नंबर एक गांव लोहारड़ा, नादौन की ग्राम पंचायत जलाड़ी के वार्ड नंबर 4, बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत पहलू के वार्ड नंबर 2, नादौन की ग्राम पंचायत बढेरा के वार्ड नंबर 5, भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत धमरोल के वार्ड नंबर 6 गांव रोपड़ी और ग्राम पंचायत धीरड़ के वार्ड नंबर 3 गांव नगरोटा गाजियां में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले। स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।