राजकीय महाविद्यालय चिंतपूर्णी मैं 17 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षा की तैयारियां शुरू
चिंतपूर्णी / 14 अगस्त / पुनीत कालिया
राजकीय महाविद्यालय चिंतपूर्णी में 17 अगस्त से होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई है। राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बंसल जी ने बताया की शिक्षा विभाग के डायरेक्टर डॉ अमरजीत शर्मा जी द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए है हम उनकी पूरी तरह से पालना कर रहे है। इसी कड़ी में इस कोरोना महामारी में किसी भी बिद्यार्थी या किसी भी प्रध्यापक को हर प्रकार से सुरक्षित रखने के लिए आज पूरे महाविद्यालय को सैनिटाइज करवाया जा रहा है तथा स्टाफ में सभी प्रोफेसर को फेस शील्ड, सेनिटाइजर, गलब्ज़, मास्क ओर जो भी इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार द्वारा सावधानियां बताई गई है उनकी व्यवस्था कर ली गई है।
उन्होंने बताया की इन सब तैयारियो की जांच के लिए उन्होंने माननीय विधायक श्री बलबीर चौधरी तथा एस डी एम अम्ब को भी सूचना दे दी है। उन्होंने कहा की जो भी बच्चे परीक्षा देने आएंगे सबसे पहले गेट पर ही उनका टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा जिसके लिए एक लेज़र थरमामीटर भी ले लिया गया है ताकि किसी एक संक्रमित की बजह से बाकी सब को कोई खतरा न हो। इस मोके पर लोकल पंचायत के प्रधान, बार्ड पंच,कॉलेज कमेटी के प्रधान था अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।