ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर 16 अगस्त को बड़ूही में करेंगे गौशाला का शुभारंभ।

मंत्री वीरेंद्र कंवर
जोल / 14 अगस्त / अशवनी
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 16 अगस्त को शाम 4 बजे बड़ूही में गौशाला का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुए कुटलैहड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल ने बताया कि रविवार को गौशाला का उद्घाटन करने से पूर्व वीरेंद्र कंवर प्रातः 9 बजे आईपीएच विश्राम गृह थानाकलां में जन समस्याओं का निवारण करेंगे।
मास्टर तरसेम लाल ने कहा कि 17 अगस्त को कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर सांय 4 बजे आईपीएच विश्राम गृह थानाकलां में जन समस्याएं सुनेंगे।