टॉप टैन में स्थान पाकर बिबेक के परिजन खुश, परिजनों व अध्यापको को दिया श्रेय
फतेहपुर / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपमंडल फतेहपुर की पंचायत भाटियाँ के गांव भाटी मिन्हासां के बिबेक मिन्हास स्पुत्र कर्ण सिंह ने दसबीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 97.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जहां टॉप टैन में स्थान पाया है। वहीं क्षेत्र ब स्कूल का नाम भी रोशन किया। एक भेंटबार्ता में लिटल एंजलज मॉडल स्कूल लोहारा में पढ़ चुके बिबेक मिन्हास ने बताया उन्हें पहले 95.71 प्रतिशत अंक मिले थे। जिस पर उन्हें पूरा यकीन था कि उन्हें जो नम्बर मिले थे बो कम थे। इस लिए उन्होंने दोबारा पेपर चैक करने का निबेदन किया था। जिस पर अब उनके 15 नम्बर बढ़ गए हैं।
बताया गत दिबस ही उनके द्वारा की गई रिबेलुएशम का परिणाम आया है जिसमे उसके 15 नम्बर बढ़े हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेयः अपने परिजनों व अध्यापकों को दिया। कहा उनके दादा मस्त राम रिटायर्ड आर्मी पर्सन हैं इस लिए उनके प्रेरणा लेकर बो भी नेबी आफिसर बनकर देश सेबा करना चाहता है। इस मौके पर दसबी कक्षा में टॉपर रहे बिबेक को परिबारिक सदस्यों ब गांव बासियों ने शुभकामनाये देते हुए उज्ज्बल भविष्य की कामना की।